सरकारी टेलीविजन के सामाजिक उद्देश्य (sarkari television ke samajik uddeshya)


सरकारी टेलीविजन के सामाजिक उद्देश्य

भारत में सरकारी टेलीविजन के सामाजिक उद्देश्य निम्नलिखित हैं
( 1 ) सामाजिक परिवर्तन के उत्प्रेरक अर्थात् सामाजिक परिवर्तनों की गति में वृद्धि करने के एक कारक के रूप में कार्य करना ।
( 2 ) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार कल्याण के माध्यम के रूप में परिवार नियोजन का संदेश प्रसारित करना ।
( 3 ) लोगों के एक वैज्ञानिक सोच विकसित करना ।
( 4 ) राष्ट्रीय अखण्डता को बढ़ावा देना ।
( 5 ) खेल और क्रीड़ाओं में रूचि विकसित करना ।
( 6 ) महिलाओं , बच्चों और अन्य सुविधा - विहीन लोगों के कल्याण सहित सामाजिक कल्याण उपायों की आवश्यकता को जन - जन तक पहुँचाना ।
( 7 ) पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकीय संतुलन को बढ़ावा देना । "
( 8 ) कला और सांस्कृतिक विरासत के मूल्यांकन हेतु उचित मूल्य विकसित करना ।

Popular posts from this blog

मानसरोवर सुभर जल, हंसा केलि करांहि । मुक्ताफल मुक्ता चुगै, अब उड़ी अनत न जांहि ।।

हिन्दू मुआ राम कहि, मुसलमान खुदाई । कहै कबीरा सो जीवता, जो दुहूं के निकट न जाई ।।

गोदान उपन्यास का सारांश (godan upanyas ka saransh)