विद्युत के उपयोग में सावधानियाँ (vidyut ke upyog me savdhaniya)


विद्युत के उपयोग में सावधानियाँ

हमारे घरों में प्रयुक्त होने वाली धारा का विभवांतर लगभग 220 वोल्ट होता है । इतने वोल्ट की प्रत्यावर्ती धारा युक्त किसी नंगे तार ( विद्युत रोधन रहित तार ) को छूने पर तीव्र आघात लगता है, जिससे हमारा शरीर क्षतिग्रस्त हो सकता है । अत : हमें विद्युत का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  1. घर के सभी विद्युत उपकरण भू - सम्पर्क तार से जुड़े होने चाहिए ।
  2. घरेलू परिपथ में प्रयुक्त विद्युत तार प्लग, साकेट नथा होल्डर उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए ।
  3. उच्च शक्ति के विद्युत उपकरणों जैसे गोजर, एयर कंडीशनर, कूलर आदि के लिए 15 एम्पियर विद्युतधारा के प्लग, साकेट तथा स्विच का प्रयोग करना चाहिए ।
  4. घरेलू परिपथ में अतिभारण ( overloading ) तथा लघुपथन ( Short Circuit ) से होने वाली क्षति से बचने के लिए परिपध में उचित गुणवत्ता के फ्यूज का उपयोग करना चाहिए ।
  5. विद्युत परिपथ में लगे स्विच को ऑन - ऑफ करते समय हमारे हाथ गीले नहीं होने चाहिए ।
  6. घरेलू विद्युतीय उपकरणों जैसे विद्युतइस्त्री, मिक्सी आदि का उपयोग अचालक पदार्थ लकड़ी पर खड़े होकर या पैर में रबर या प्लास्टिक की गप्पल पहनकर करना चाहिए ।
  7. विद्युत खपत को कम करने के लिए विद्युतीय उपकरणों का उचित रखरखाव रखें, जिससे घर्षण के विरुद्ध कार्य करने में व्यय विद्युत ऊर्जा को कम किया जा सके ।
  8. विद्युत का उपयोग मितव्ययता से करें तथा जहाँ कहीं भी अनावश्यक ट्यूबलाइट, बल्ब, पंखा, कूलर आदि चलते देखें उन्हें तुरंत बंद करें ।
  9. विद्युत परिपथ के सभी संयोजन ठीक से कसे होने चाहिए तथा कोई तार खुला नहीं होना चाहिए ।
  10. कम विद्युत शक्ति पर कार्य करने वाले तथा नई तकनीक पर आधारित उच्च गुणवत्ता के विद्युत उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए ।