सौर जल ऊष्मक (saur jal ushmak)


सौर जल ऊष्मक

सौर जल ऊष्मक इसे बनाने में ताँबे के पाइप ( नलिका ) का उपयोग किया जाता है, जिन्हें बाहर की ओर से काला रंग कर दिया जाता है । इस नलिका का एक सिरा ठण्डे जल स्रोत से जुड़ा होता है, जबकि दूसरे सिरे से गर्म जल प्राप्त किया जाता है । इस उपकरण को मकान या बिल्डिंग की छत पर या उस स्थान पर लगाया जाता है, जहाँ सूर्य की किरणें अधिक आती हों ठण्डा जल जब नली में से होकर प्रवाहित होता है तो उष्मा अवशोषित कर गर्म होने लगता है । गर्म जल का घनत्व ठण्डे पानी की तुलना में कम होता है, जिससे यह ऊपर ही रहता है । तथा उपयोग के लिए पाइप से बाहर निकाला जा सकता है ।

saur jal ushmak

चित्र के अनुसार एक संग्रहण टंकी का उपयोग किया जाता है । यह पानी गर्म करने के लिए एक आदर्श सयंत्र है । इससे लगभग 80° C तक पानी को गर्म किया जा सकता है । इस सयंत्र के उपयोग से विद्युत ऊर्जा के खर्च में कमी की जा सकती है । इस प्रकार का सयंत्र वहाँ ज्यादा उपयोगी है, जहाँ गर्म पानी की आवश्यकता निरन्तर पड़ती है, जैसे- घर, होटल, अस्पताल आदि ।