कंटेंट राइटिंग ( content writing )


Content writing

कंटेंट राइटिंग का अर्थ -
जब आप अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं, ब्लॉगर या किसी अन्य प्लेटफार्म की मदद से तो उसमें आपको अपने लेख या कोई डॉक्यूमेंट पोस्ट करने होते हैं, और उन्हें पोस्ट करने के तरीके को ही कंटेंट राइटिंग कहा जाता है ।

कंटेंट राइटिंग क्यों आवश्यक है ?
अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने और ऊंची रैंक प्रदान करने के लिए, एक अच्छे लेख का होना बहुत जरूरी है, और इसीलिए किसी भी वेबसाइट को बनाने से पहले कंटेंट राइटिंग सीखना अति आवश्यक है ।

कंटेंट राइटिंग लिखने के लिए आवश्यक बातें -

  1. आपको HTML और css की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है ।
  2. आपके कांटेक्ट में हेडिंग, पैराग्राफ, और उपशीर्षक अलग अलग होने चाहिए ।
  3. आपके कांटेक्ट का शीर्षक जितना हो सके छोटा होना चाहिए ।
  4. कांटेक्ट का शीर्षक div teg के अंदर होना चाहिए ।
  5. कंटेंट का शीर्षक हमेशा h1 या h2 header tag के अंदर होना चाहिए ।
  6. यदि आपने अपने लेख में अपनी ही वेबसाइट का कोई लिंक जोड़ा है, तो उसमें rel="nofollow" का टैग लगा होना चाहिए ।
  7. अगर आपने अपने लेख के अंदर किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक जोड़ा है तो उसमें dofollow लगा होना चाहिए, परंतु इसे लगाना आवश्यक नहीं है ।
  8. किसी भी कॉन्टेंट को लिखते समय उसके अंदर यदि आप कोई बॉक्स बनाते हैं तो उसकी width:auto; होना चाहिए जिससे डेस्कटॉप और मोबाइल पर आपका कॉन्टेंट सही तरीके से लिख सकें ।
  9. दो पैराग्राफ के बीच में कोई भी div, br टैग नहीं होने चाहिए ।
  10. आपके लिखकर फोंट सामान्य स्थिति में होने चाहिए नहीं तो मोबाइल और डेक्सटॉप में आपके फोंट छोटे बड़े हो सकते हैं ।
  11. आपका लेख विस्तृत वह लगभग 500 शब्दों का होना चाहिए या उससे अधिक होना चाहिए ।
  12. जब भी आप अपने लेख के अंदर विज्ञापन लगाते हैं तो उसे दो पैराग्राफ के बीच में ही लगाएं ध्यान रहे किसी शीर्षक के नीचे या उपशीर्षक के नीचे विज्ञापन ना लगाएं ।
  13. आपके विज्ञापन को हमेशा पैराग्राफ टैग के अंदर ही लगाएं ताकि विज्ञापन बंद होने के दौरान आपका लेख फिर से व्यवस्थित हो जाए।
  14. जो लेख आप लिख रहे हैं वह कॉपीराइट नहीं होना चाहिए और उसमें शब्दों की गलती नहीं होना चाहिए क्योंकि उपयोगकर्ता इससे चढ़ते हैं और दोबारा वेबसाइट में आना बंद कर देते हैं।
  15. आपके लेख में उपशीर्षक ऐसे होना चाहिए जिसे पढ़कर उसकी विवरण का पूर्वानुमान लगाया जा सके।
  16. अपनी पोस्ट को पब्लिश करने के बाद बार-बार एडिट ना करें क्योंकि इससे आपकी वेबसाइट और पेज की रैंकिंग कम हो जाती हैं ।