Ransomware Virus kya hota hai


Ransomware Virus

Ransomware नाम का वायरस किसी भी वेबसाइट से एक लिंक के जरिए, रीडायरेक्ट होकर आपके डिवाइस से कंप्यूटर पर इंस्टॉल हो जाता है । और फिर आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से नियंत्रित कर लेता है । इसका उद्देश्य एक ही है, हैकर अपने बनाए हुए डिस्क्रिप्ट सॉफ्टवेयर को महंगे दामों में परचेस करने को कहता है । हैकर के अनुसार उस सॉफ्टवेयर की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 65000 रु. है ।

रेमसन नाम का यह वायरस कंप्यूटर की सी ड्राइव को प्रभावित कर उसमें अपनी फाइलें ऐड कर देता है, जिससे यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं । तो आपके डाउनलोड की हुई फाइलें भी 1 मिनट के अंदर इंक्रिप्ट हो जाती हैं, और आपके System मे _Readme.txt  नामक File बन जाती है । जिसमे कुछ इस प्रकार का संदेश मिलता है । -


Ransomware Virus image

Image मे आप देख सकते है । यदि आप इससे बचना चाहते हैं, तो मार्केट में quick healनाम का एक बेहतरीन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपलब्ध है । जिससे इसे आसानी से रोका जा सकता है, और आपके सिस्टम के डॉक्यूमेंट को बचाया जा सकता है । इस वायरस का एक नमूना हमारे अनुभव में हम से हम देख चुके हैं । या फिर यदि आपके साथ ऐसा होता है, तो इसका एक ही तरीका है यदि आपके पास कोई एंटीवायरस नहीं है । तो आप उन फाइलों को जो आपकी बेहद काम की हो इंटरनेट का इस्तेमाल करने से पहले, प्रॉपर्टी में जाकर एडमिनिस्ट्रेटर की अनुमति को हटा दें । जिससे हैकर का वायरस आपके डॉक्यूमेंट तक नहीं पहुंच पाएगा । यकीन मानिए यह वायरस आपके कंप्यूटर में इस तरह इंस्टॉल हो जाता है कि आपको पता भी नहीं चलता । खासकर यह उन लोगों के लिए है जो रोजाना कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या ऑनलाइन वर्क करते हैं ।

और यदि आप अपने कंप्यूटर को फिर से पहले जैसा करना चाहते हैं, तो आपको उसे एक नए कंप्यूटर की तरह फॉर्मेट करना होगा । जिससे अगर की छुपी हुई फाइलें भी डिलीट हो जाए वर्तमान में इस वायरस का कोई उपाय प्राप्त नहीं हुआ है ।