ई - मेल क्या है (email kya hai)
ई - मेल , संदेश सम्प्रेषण की एक ऐसी विधि है , जिसमें प्रेषक व प्राप्तकर्ता कम्प्यूटर तथा इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से सम्बन्ध स्थापित करते हैं । तकनीकी रूप से ई मेल एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक डाक्यूमेन्टों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित करने को कहा जाता है । इस प्रकार ई - मेल इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम संचार साधन के माध्यम से कम्पोजिंग करने , संग्रहित करने तथा प्राप्त करने की विधि है ।
E-mail is such a method of message transmission, in which the sender and the recipient establish a relationship through a computer and internet connection. Technically, e-mail is said to transmit documents electronically from one computer to another. Thus e-mail is the method of composing, storing and receiving through electronic communication system communication means.